scriptNag Missile: निशाना लगाया तो तबाही तय, 17 सेकेंड में दुश्मन के टैंक को बर्बाद करेगी ‘नाग’ मिसाइल, देखें VIDEO | Nag anti tank guided missile successfully test fired at Pokhran, Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

Nag Missile: निशाना लगाया तो तबाही तय, 17 सेकेंड में दुश्मन के टैंक को बर्बाद करेगी ‘नाग’ मिसाइल, देखें VIDEO

Nag Mk 2: भारतीय सेना में शामिल होगी तीसरी पीढ़ी की नाग मिसाइल, 4 किलोमीटर दूर टैंक को 17 से 18 सेकेंड में उड़ा देगी, जैसलमेर के पोकरण में सफल परीक्षण

जैसलमेरJan 14, 2025 / 03:10 pm

Rakesh Mishra

Nag anti tank guided missile
Nag Missile: भारतीय सेना ने राजस्थान के जैसलमेर में ‘नाग’ एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की खासियत इसकी सटीकता है, जो दुश्मन के ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है। यह मिसाइल हर मौसम में काम करने में सक्षम है और इसे भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा माना जा रहा है।
जानकारों के अनुसार, ‘नाग’ मिसाइल तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है जो 4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को महज 17 से 18 सेकेंड में उड़ाने का दम रखती है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘नाग’ मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल की जाएगी, जिससे भारत की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी। इस परीक्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो भी देखें

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाग एमके-2 की संपूर्ण हथियार प्रणाली के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय सेना और उद्योग जगत को बधाई दी है। डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने भी मिसाइल प्रणाली को सेना में शामिल करने के लिए सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की है। यह उपलब्धि स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती ताकत का एक और उदाहरण है।

Hindi News / Jaisalmer / Nag Missile: निशाना लगाया तो तबाही तय, 17 सेकेंड में दुश्मन के टैंक को बर्बाद करेगी ‘नाग’ मिसाइल, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो