रबी सीजन को देखते हुए किसानों ने विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन कर डिस्कॉम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अवगत करवाया गया है। एक माह के भीतर अगर समस्याओ का हल नही होता है तो एक नवम्बर को किसान यूनियन की ओर से फतेहगढ़ डिस्कॉम का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
-सवाईसिंह देवड़ा, संयोजक, किसान जाग्रति मंच
बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं को सुना गया हैै। किसानों की समस्याएं ज्वलंत है। एक माह के भीतर ही समस्याओ का निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।
-जीवणराम गर्ग, अधिशासी अभियंता, डिस्कॉम जैसलमेर।