हॉस्टल से लापता छात्र ने पिता को भेजा मैसेज… मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, तो घर आ जाऊंगा
महिला बोलीं- पति करता है मारपीट
महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता था और शक की निगाहों से देखता था। जिससे वह तंग आ चुकी थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान गुजरात के भीमाराम से हुई। चैटिंग के बाद नंबर एक्सचेंज किया और प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया। इसके लिए वो गुजरात के पालनपुर चली गईं और दोनों लिव-इन में रहने लगे। महिला का नाम नेमी देवी है। उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने और उसके साथ रहने की इच्छा जताई है। जैसलमेर सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान ने बताया कि पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें जाने दिया है।
इंस्टाग्राम पर बनाती थी डांस रील
नेमी देवी जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली है। 15 साल पहले जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के राम भील के साथ उसकी शादी हुई थी। नेमी देवी अपने डांस की रील बनाकर आए दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। उसके करीब 40 हजार से भी ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। इसी प्लेटफार्म पर उसकी मुलाकात गुजरात के भीमाराम से हुई। दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। डेढ़ साल तक चले इस अफेयर के बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि यह घटना इंटरनेट के माध्यम से बने रिश्तों और उनके असर को दर्शाती है, और यह समाज में गहरे सवाल भी उठाती है।