कर्मचारियों व परिवारजनों ने मनाया कार्यक्रम
पंजाब, हरियाणा राज्यों के साथ प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की ओर से कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के मैदान में सोमवार रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल के मुख्य आतिथ्य, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण की अध्यक्षता, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी हेमशंकर जोशी व प्रधानाचार्य कैलाशदान चारण के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक शिक्षक विजयकुमार सुथार ने लोहड़ी पर्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उपखंड अधिकारी गिल, तहसीलदार चारण व सीबीईओ जोशी ने अपने विचार रखते हुए सभी को लोहड़ी के पर्व की शुभकामनाएं दी।