जैसलमेर

रेलवे स्टेशन पर मिले पत्र से मचा हड़कंप, जांच तेज

पोकरण रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट खिडक़ी पर मंगलवार की रात मिले एक पत्र से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, साथ ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई।

जैसलमेरSep 11, 2024 / 09:05 pm

Deepak Vyas

पोकरण रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट खिडक़ी पर मंगलवार की रात मिले एक पत्र से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, साथ ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कस्बे के रेलवे स्टेशन की टिकट खिडक़ी पर एक पत्र पड़ा मिला। इस पत्र में लिखा था कि रामदेवरा गांव के बाबा रामदेव मंदिर को कपड़े के घोड़े में बम या बारूद डालकर उड़ाने की साजिश चल रही है। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी रामदेवरा से आई टीम ने पत्र अपने कब्जे में लिया और उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। रात में ही क्षेत्र के रामदेवरा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई और श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में चढ़ाए गए कपड़े के घोड़ों को रुणीचा कुंआ पर रखवा दिया गया। साथ ही मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की जांच तेज कर दी गई। इसके अलावा रामदेवरा मेला क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर हालात दिखे सामान्य

कस्बे के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात पत्र मिलने के बाद एकबारगी हडक़ंप मच गया। रात में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन के आसपास जायजा लिया। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर हालात सामान्य नजर आए। यहां सुरक्षा को लेकर कोई विशेष प्रबंध नहीं दिखे। पोकरण में जीआरपी की चौकी भी नहीं है।

न सीसीटीवी कैमरे, न कोई सुरक्षाकर्मी

पत्रिका ने जब बुधवार को रेलवे स्टेशन के हालात देखे तो यहां न तो कोई सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था थी, न ही किसी सुरक्षाकर्मी की। मेले में आ रहे जातरुओं का प्लेटफार्म के साथ ही टिकट खिडक़ी के पास, बाहर लगे टिनशेड व पेड़ों की छांव में जमावड़ा लगा नजर आया। जातरुओं के साथ स्थानीय यात्रियों की भीड़ के बावजूद सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं दिखे। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन व टिकट खिडक़ी के आसपास यदि सीसीटीवी कैमरे होते तो खिडक़ी के पास पत्र रखने वाले के फोटो कैद हो जाते है और उसकी पहचान करने में भी पुलिस व जीआरपी को आसानी होती, लेकिन यहां सीसीटीवी नहीं होने के कारण यह पत्र कौन रखकर गया, यह पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Jaisalmer / रेलवे स्टेशन पर मिले पत्र से मचा हड़कंप, जांच तेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.