रेलवे स्टेशन पर हालात दिखे सामान्य
कस्बे के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात पत्र मिलने के बाद एकबारगी हडक़ंप मच गया। रात में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन के आसपास जायजा लिया। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर हालात सामान्य नजर आए। यहां सुरक्षा को लेकर कोई विशेष प्रबंध नहीं दिखे। पोकरण में जीआरपी की चौकी भी नहीं है।
न सीसीटीवी कैमरे, न कोई सुरक्षाकर्मी
पत्रिका ने जब बुधवार को रेलवे स्टेशन के हालात देखे तो यहां न तो कोई सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था थी, न ही किसी सुरक्षाकर्मी की। मेले में आ रहे जातरुओं का प्लेटफार्म के साथ ही टिकट खिडक़ी के पास, बाहर लगे टिनशेड व पेड़ों की छांव में जमावड़ा लगा नजर आया। जातरुओं के साथ स्थानीय यात्रियों की भीड़ के बावजूद सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं दिखे। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन व टिकट खिडक़ी के आसपास यदि सीसीटीवी कैमरे होते तो खिडक़ी के पास पत्र रखने वाले के फोटो कैद हो जाते है और उसकी पहचान करने में भी पुलिस व जीआरपी को आसानी होती, लेकिन यहां सीसीटीवी नहीं होने के कारण यह पत्र कौन रखकर गया, यह पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय बना हुआ है।