नहरी क्षेत्र में सिंचाई का पूरा पानी मिले
क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर केनाल में 62 हजार 650 हेक्टेयर क्षेत्र में 310 क्यूसेक पानी स्वीकृत किया था, लेकिन यहां केवल 176 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। उन्होंने पूरा पानी दिलाने, 2017 से रुके हुए मुरबे आवंटित करने, फलोदी में स्थित नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता कार्यालय को पोकरण करने, पोकरण व रामदेवरा के लिए विशेष योजना बनाकर पेयजल समस्या को समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में सर्वाधिक सोलर व पवन ऊर्जा संयंत्रों से बिजली उत्पादन होता है, लेकिन यहां बिजली की समस्या से आमजन त्रस्त है। उन्होंने यहां उत्पादित बिजली क्षेत्र में आपूर्ति करने, पोकरण व रामदेवरा में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, रामदेवरा आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बिजली से संबंधित समस्या से राहत दिलाने, विशेष पैकेज दिलाने की मांग की। इसी प्रकार उन्होंने क्षेत्र में कार्यरत सोलर व पवन ऊर्जा संयंत्रों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार दिलाने, सीएसआर फंड से क्षेत्र में विकास कार्य करवाने, डिमांड राशि जमा करवाने के बाद भी 2018 से लंबित कृषि कनेक्शन दिलाने, पोकरण में स्थित 132 केवी जीएसएस की क्षमता बढ़ाने, फलसूंड, भणियाणा व सांकड़ा में अधिशासी अभियंता कार्यालय स्वीकृत करवाने और देचू में स्थित 220 केवी जीएसएस को 400 केवी में क्रमोन्नत करने की मांग की है।