जगह-जगह लीकेज पाइप लाइनें
कस्बे में मुख्य चौराहे व्यास सर्किल के पास, जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड, केन्द्रीय बस स्टैंड के पास, पंचायत समिति रोड, मदरसे के पास, फोर्ट रोड के साथ ही गली-मोहल्लों में डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज पड़ी है। केन्द्रीय बस स्टैंड के पास तो 100 फीट की दूरी में तीन जगह लीकेज है, जिसमें लीकेज नाले में होने से शुद्ध पानी गंदे नाले में व्यर्थ बह रहा है। अन्य जगहों पर भी प्रतिदिन जलापूर्ति के दौरान सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बहकर आम रास्तों पर जमा हो जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गली- मोहल्लों में निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।
गड्ढ़े खोदे, नहीं हुई लाइनें ठीक
कस्बे में गत दिनों जलदाय विभाग की ओर से पाइपलाइनों को ठीक करने के लिए टीमों का गठन किया गया। इन टीमों की ओर से जगह-जगह पाइपलाइनों को ठीक करने के लिए गड्ढ़े खोदे, लेकिन न तो पाइपलाइनें ठीक हुई, न ही गड्ढ़ों को वापिस भरा गया। ऐसे में जोधपुर रोड पर केन्द्रीय बस स्टैंड, फोर्ट रोड, स्टेशन रोड, जैसलमेर रोड आदि जगहों पर गड्ढ़े खुले ही पड़े है। कई जगहों पर गड्ढ़ों में लीकेज लाइनों से व्यर्थ बहा पानी भर गया है। ऐसे में गड्ढ़े की गहराई का भी पता नहीं चल रहा है। इन गड्ढ़ों के कारण किसी व्यक्ति, वाहन या पशु के गिरने अथवा हादसा हो जाने की आशंका बनी हुई है।
कई बार करवाया अवगत
बस स्टैंड के पास तीन जगहों पर पाइपलाइन लीकेज पड़ी है, जिसे ठीक नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है। खुले गड्ढ़े से हादसे का भय बना हुआ है। - भटाराम प्रजापत, दुकान व्यवसायी, पोकरण
कीचड़ से हो रही परेशानी
कस्बे में जगह-जगह पाइपलाइनें लीकेज होने के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर सडक़ों पर जमा हो रहा है। ऐसे में यहां कीचड़ फैल रहा है और आमजन को परेशानी हो रही है। जिम्मेदारों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।