scriptएक घंटे तक जमकर बरसे बदरा, जगह-जगह पानी हुआ जमा | It rained heavily for an hour | Patrika News
जैसलमेर

एक घंटे तक जमकर बरसे बदरा, जगह-जगह पानी हुआ जमा

जगह-जगह पानी हुआ जमा, बिगड़ी बिजली व्यवस्था

जैसलमेरJul 15, 2021 / 03:13 pm

Deepak Vyas

एक घंटे तक जमकर बरसे बदरा, जगह-जगह पानी हुआ जमा

एक घंटे तक जमकर बरसे बदरा, जगह-जगह पानी हुआ जमा

पोकरण. कस्बे में बुधवार शाम अचानक बदले मौसम के बाद करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी तथा मौसम धूप छांव का बना हुआ था। दोपहर चार बजे बाद आसमान में काले घटाटोप बादल छा गए और मौसम बारिश जैसा हो गया। करीब साढ़े पांच बजे तेज हवाओं के साथ आंधी का दौर चला। करीब 15 मिनट तक तेज आंधी के कारण आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार छा गए। आंधी के बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश के साथ छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। इसके बाद एकबारगी आसमान साफ हो गया, लेकिन साढ़े सात बजे पुन: आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। करीब आठ बजे तेज बौछारों के साथ पुन: बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक हुई तेज झमाझम बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया।
फिर चली चादर, हुई आवक
कस्बे व आसपास क्षेत्र में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के कारण बीलिया नदी में पानी की आवक हुई। पूर्व की बारिश में बीलिया नदी लबालब भरी हुई थी तथा बुधवार की बारिश से पानी रपट से छलक उठा। तेज बहाव के साथ रपट से पानी चलने लगा। जिससे सालमसागर तालाब में पानी की आवक हुई है। चादर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी।
बिगड़ी बिजली व्यवस्था
कस्बे में बुधवार को दोपहर चली तेज आंधी के साथ कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो रात साढ़े सात बजे सुचारु हुई। इस दौरान आमजन को परेशानी हुई तथा अंधेरे में ही घरों व दुकानों में बैठना पड़ा। हालांकि कई गली मोहल्लों में देर रात तक भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। जिससे उन्हें परेशानी हुई। पूरे कस्बे में बारिश के बाद देर रात तक बिजली की आवाजाही व आंखमिचौनी का दौर लगा रहा।

Hindi News / Jaisalmer / एक घंटे तक जमकर बरसे बदरा, जगह-जगह पानी हुआ जमा

ट्रेंडिंग वीडियो