scriptप्रतिमाओं के साथ बदसलूकी से रोष, संदिग्ध आरोपी जोधपुर में दस्तयाब | Inspired by the Haryalo Rajasthan campaign, plantation was done | Patrika News
जैसलमेर

प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी से रोष, संदिग्ध आरोपी जोधपुर में दस्तयाब

जैसलमेर शहर के आसनी पथ पर सालमसिंह की हवेली के सामने पीपल के चबूतरे पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी किए जाने की घटना से क्षेत्र में गुरुवार सुबह रोष फैल गया।

जैसलमेरJul 25, 2024 / 08:26 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर शहर के आसनी पथ पर सालमसिंह की हवेली के सामने पीपल के चबूतरे पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी किए जाने की घटना से क्षेत्र में गुरुवार सुबह रोष फैल गया। सवेरे करीब 7.30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जाब्ते के साथ पहुंच कर मौके का जायजा लिया और आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस मामले में संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने जोधपुर में दस्तयाब किया है और उसे जैसलमेर लाया जा रहा है। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख कर संदिग्ध शख्स जैसलमेर निवासी रमेश के रूप में पहचान की गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवक घटना के बाद ट्रेन के जरिए जोधपुर पहुंच गया, जहां से उसे दस्तयाब किया गया है।

मध्यरात्रि बाद की घटना

आसपास रहने वालों ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 12.30 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति पीपल के चबूतरे पर दिखाई दे रहा है। गुरुवार सुबह जब उन्होंने देखा तो चबूतरे पर रखी प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Hindi News/ Jaisalmer / प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी से रोष, संदिग्ध आरोपी जोधपुर में दस्तयाब

ट्रेंडिंग वीडियो