scriptमैदान में भरा पानी तो बदला स्थान, मॉडल स्कूल में होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम | Independence Day program will be organized in Model School, the venue was changed when the ground was filled with water | Patrika News
जैसलमेर

मैदान में भरा पानी तो बदला स्थान, मॉडल स्कूल में होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को कस्बे में उपखंड स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

जैसलमेरAug 14, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

pokar
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को कस्बे में उपखंड स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पूर्व में हुई बारिश के दौरान मैदान में पानी भर गया। जिसके कारण पूर्वाभ्यास इस मैदान की बजाय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संख्या एक के मैदान में किया गया। साथ ही नगरपालिका की ओर से राउमावि मैदान में सफाई का कार्य शुरू किया गया था। सफाई होने के बाद मंगलवार को यहां शामियाना लगाने का कार्य शुरू किया गया, ताकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हो सके। कस्बे में मंगलवार शाम व बुधवार को सुबह तेज बारिश का दौर चला। ऐसे में मैदान में फिर पानी भर गया। जिसके कारण उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल की ओर से बुधवार की शाम मैदान को बदला गया।

अब मॉडल स्कूल में होगा कार्यक्रम

राउमावि मैदान में पानी भर जाने के कारण अब कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। यहां सुबह 8 बजे उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं की ओर से सामुहिक व्यायाम, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। साथ ही समारोहस्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम के दौरान यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

यहां भी होगा ध्वजारोहण

कस्बे में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसी प्रकार नगरपालिका कार्यालय में सुबह साढ़े सात बजे पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय में प्रधान भगवतसिंह तंवर ध्वजारोहण करेंगे। कस्बे के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सुबह सवा सात बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जयनारायण व्यास सर्किल, गांधी चौक, उपखंड अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका भवन पर आकर्षक रोशनी की गई।

Hindi News / Jaisalmer / मैदान में भरा पानी तो बदला स्थान, मॉडल स्कूल में होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो