स्वर्णनगरी में तीर-सी चुभ रही हवाएं, छूट रही धूजणी
स्वर्णनगरी में सर्दी के तेवर निरंतर एक समान बने हुए हैं। तेज सर्द हवाओं के चलते इसे झेलना मुश्किल हो रहा है।
स्वर्णनगरी में सर्दी के तेवर निरंतर एक समान बने हुए हैं। तेज सर्द हवाओं के चलते इसे झेलना मुश्किल हो रहा है। दिन में धूप से दूर हटते ही सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया वहीं रात के समय घर से बाहर निकलना बहुत आफत वाला काम हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो गत मंगलवार को क्रमश: 23.0 और 6.7 डिग्री रहा था। इस तरह से मौसम की चाल लगभग एक समान बनी हुई है। मंगलवार सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों ने सिर से पांव तक गर्म कपड़ों व जूतों से ढंक कर सर्दी से बचाने का यत्न किया। बुधवार शाम से रात के समय सर्द हवाओं ने बंद कमरों में भी मौसम की विषमता का अहसास बखूबी करवाया। मौसम के जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर चलने का अंदेशा है और जाड़े का मौसम ज्यादा सताने वाला है।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में तीर-सी चुभ रही हवाएं, छूट रही धूजणी