एक सप्ताह में 2.6 न्यूनतम और 2.1 डिग्री अधिकतम पारा गिरा
लम्बे अर्से तक सताने के बाद आखिरकार गर्मी के मौसम ने जैसाण के बाशिंदों से इस बार की विदाई ले ली है और अब शीतकाल का विधिवत आगाज भी हो गया है।
लम्बे अर्से तक सताने के बाद आखिरकार गर्मी के मौसम ने जैसाण के बाशिंदों से इस बार की विदाई ले ली है और अब शीतकाल का विधिवत आगाज भी हो गया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान मौसम में ठंडक धीरे-धीरे घुली व अब हल्के-भारी दोनों तरह के गर्म कपड़े लोगों के तन पर नजर आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में जैसलमेर के न्यूनतम तापमान में कुल जमा 2.6 और अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सै. की कमी आ जाने से पूरा दृश्य परिवर्तित हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो इस मौसम में सबसे कम रहा। गत सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 30.4 डिग्री था वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सै. दर्ज किया गया था। अलसुबह शहर के आकाश में कोहरा छाया रहता है और धूप के खिलने से पहले वातावरण में ठंडक का अहसास शिद्दत से महसूस किया जा रहा है। यही स्थिति रात के समय होती है। तब भी ठंडक की दस्तक साफ महसूस होती है। रात के समय चलने वाली हवा भी शीतल होने से लोगों को घर से निकलते समय ऊनी व गर्म कपड़ों की जरूरत पडऩे लगी है।
Hindi News / Jaisalmer / एक सप्ताह में 2.6 न्यूनतम और 2.1 डिग्री अधिकतम पारा गिरा