हर मौसम में यात्रियों को झेलनी पड़ती है मुश्किलें
रामदेवरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को हर मौसम में परेशान होना पड़ता है। चाहे तपती धूप हो, तेज बरसात, या आंधी और लू—यात्रियों को बसों का इंतजार सडक़ किनारे खड़े होकर करना पड़ता है। इस समस्या के बावजूद अब तक यहां कोई स्थायी बस स्टैंड नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यदि नाचना चौराहे पर आधुनिक सार्वजनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाए, तो यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।धार्मिक पर्यटन स्थल पर सुविधाओं की अनदेखी
रामदेवरा जैसे बड़े धार्मिक स्थल पर यात्री सुविधाओं की अनदेखी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। सालभर यहां लाखों यात्री आते हैं, लेकिन उनके लिए बैठने, प्रसाधन और छांव जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक है, जिसमें बैठने, प्रसाधन और बसों के समय सारणी की व्यवस्था हो। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रामदेवरा की छवि भी बेहतर होगी।… तो मिलेगी राहत
रामदेवरा में यदि सार्वजनिक बस स्टैंड का निर्माण हो, तो यात्रियों को हर मौसम में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।राजकुमार, यात्री, जोधपुर