scriptबस में सफर करना है तो…. इतना तो झेलना ही पड़ेगा | Patrika News
जैसलमेर

बस में सफर करना है तो…. इतना तो झेलना ही पड़ेगा

धार्मिक नगरी रामदेवरा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 11 पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जैसलमेरDec 10, 2024 / 08:36 pm

Deepak Vyas

jsm news
धार्मिक नगरी रामदेवरा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 11 पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निजी और सरकारी बसों के यात्री, विशेषकर महिलाएं, प्रसाधन और बैठने की व्यवस्था के बिना दिक्कतें झेल रहे हैं। देश-प्रदेश से लाखों यात्री रामदेवरा आते हैं, लेकिन अस्थायी बस स्टैंड पर न तो बैठने की सुविधा है और न ही साफ-सुथरी प्रसाधन व्यवस्था। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के किनारे निजी और सरकारी बसों का 24 घंटे आवागमन रहता है, लेकिन यात्रियों के लिए न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही शौचालय या साफ पानी की सुविधा। यात्रियों को अक्सर होटल की कुर्सियों पर या जमीन पर बैठना पड़ता है, जिससे उनका सफर और अधिक कष्टदायक हो जाता है।

हर मौसम में यात्रियों को झेलनी पड़ती है मुश्किलें

रामदेवरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को हर मौसम में परेशान होना पड़ता है। चाहे तपती धूप हो, तेज बरसात, या आंधी और लू—यात्रियों को बसों का इंतजार सडक़ किनारे खड़े होकर करना पड़ता है। इस समस्या के बावजूद अब तक यहां कोई स्थायी बस स्टैंड नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यदि नाचना चौराहे पर आधुनिक सार्वजनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाए, तो यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

धार्मिक पर्यटन स्थल पर सुविधाओं की अनदेखी

रामदेवरा जैसे बड़े धार्मिक स्थल पर यात्री सुविधाओं की अनदेखी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। सालभर यहां लाखों यात्री आते हैं, लेकिन उनके लिए बैठने, प्रसाधन और छांव जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक है, जिसमें बैठने, प्रसाधन और बसों के समय सारणी की व्यवस्था हो। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रामदेवरा की छवि भी बेहतर होगी।

… तो मिलेगी राहत

रामदेवरा में यदि सार्वजनिक बस स्टैंड का निर्माण हो, तो यात्रियों को हर मौसम में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।
राजकुमार, यात्री, जोधपुर

Hindi News / Jaisalmer / बस में सफर करना है तो…. इतना तो झेलना ही पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो