हर सप्ताह एक दिन के लिए ही पानी
कॉलोनीवासी बताते हैं कि पिछले सोमवार को कॉलोनी में पानी की आपूर्ति हुई थी, लेकिन फिर से सप्ताह भर का इंतजार करना पड़ रहा है। पहले, दो-तीन दिन के अंतराल में पानी मिल जाता था, लेकिन अब तो हर हफ्ते एक बार ही पानी आने की परिपाटी बन गई है। कई परिवार जलापूर्ति के इस असंतुलन और पाइपलाइन लीकेज से परेशान हैं।
पानी की बर्बादी और जल संकट
शहर के इंदिरा कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि इस मुद्देसंबंधित अधिकारी नदारद रहते हैं और इस ओर कोई कवायद नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जलापूर्ति में सुधार हो और पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और पाइपलाइन के लीकेज को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि जल की बर्बादी को रोका जा सके और लोगों को राहत मिल सके।