scriptपाइपलाइन लीकेज से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद | Patrika News
जैसलमेर

पाइपलाइन लीकेज से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

जैसलमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति के दौरान समस्याएं सामने आई हैं। कई महीनों से पाइपलाइन में लीकेज के चलते जब भी पानी की आपूर्ति होती है, तो सैकड़ों लीटर पानी करीब तीन घंटे तक व्यर्थ बहता रहता है।

जैसलमेरNov 03, 2024 / 09:01 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति के दौरान समस्याएं सामने आई हैं। कई महीनों से पाइपलाइन में लीकेज के चलते जब भी पानी की आपूर्ति होती है, तो सैकड़ों लीटर पानी करीब तीन घंटे तक व्यर्थ बहता रहता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी जिम्मेदारों को दी है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है।

हर सप्ताह एक दिन के लिए ही पानी

कॉलोनीवासी बताते हैं कि पिछले सोमवार को कॉलोनी में पानी की आपूर्ति हुई थी, लेकिन फिर से सप्ताह भर का इंतजार करना पड़ रहा है। पहले, दो-तीन दिन के अंतराल में पानी मिल जाता था, लेकिन अब तो हर हफ्ते एक बार ही पानी आने की परिपाटी बन गई है। कई परिवार जलापूर्ति के इस असंतुलन और पाइपलाइन लीकेज से परेशान हैं।

पानी की बर्बादी और जल संकट

शहर के इंदिरा कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि इस मुद्देसंबंधित अधिकारी नदारद रहते हैं और इस ओर कोई कवायद नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जलापूर्ति में सुधार हो और पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और पाइपलाइन के लीकेज को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि जल की बर्बादी को रोका जा सके और लोगों को राहत मिल सके।

Hindi News / Jaisalmer / पाइपलाइन लीकेज से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो