स्वर्णनगरी में पिछले दो महीनों के दौरान मानसून की अच्छी बारिश ने एक तरफ हर किसी का दिल बाग-बाग कर दिया वहीं इससे सडक़ें व गलियां जगह-जगह से चाक-चाक हो गई हैं। अच्छी भली सडक़ पर बीचोबीच या उसके किनारे पर गड्ढा दिखाई दे जाता है और बेफिक्री में वाहन चलाने वालों को इस वजह से कई बार बड़े झटके खाने पर विवश होना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में तो गड्ढों के विस्तृत हो जाने से सडक़ें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। आम तौर पर जैसलमेर की सडक़ें अन्य शहरों की अपेक्षा में ज्यादा अच्छी मानी जाती है लेकिन हालिया बरसाती सीजन ने उनकी जगह-जगह पर कलई खोल कर रख दी है। पत्रिका टीम ने शहर भर का भ्रमण कर सडक़ों व गलियों का जायजा लिया तो निराश करने वाली तस्वीरें सामने आई। सडक़ के बीच वाले गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को टूटे हुए किनारों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किल राहों के कारण पैदल चलने वालों को पैरों में मोच आने और वाहनों के पहियों सहित शॉकर आदि को झटके आने की पूरी संभावना बनी हुई है।
Hindi News / Jaisalmer / ऐ भाई, जरा देख के…सडक़ के बीच कहीं भी हो सकता है गड्ढा