scriptटूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी | GLR roof broken, compulsion to drink contaminated water | Patrika News
जैसलमेर

टूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी

टूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी

जैसलमेरAug 02, 2021 / 04:17 pm

Deepak Vyas

टूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी

टूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी

पोकरण (आंचलिक). ग्राम पंचायत धोलासर के शहीद नरपतसिंह की ढाणी में वर्षों पूर्व निर्मित जीएलआर क्षतिग्रस्त होने तथा छत ढह जाने के कारण ग्रामीणों को दुषित पानी पीना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व ढाणी में पेयजल सुविधा को लेकर जीएलआर का निर्माण करवाकर उसे पाइपलाइन से जोड़ा गया था। समय के साथ एक बार भी जीएलआर की मरम्मत नहीं की गई तथा न ही कार्मिकों की ओर से इस ओर कोई ध्यान दिया गया। लम्बे समय से जीएलआर की सफाई भी नहीं की गई। मरम्मत के अभाव में जीएलआर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हो चुकी थी। कुछ दिन पूर्व जीएलआर की छत भी भरभरा कर उसके अंदर ढह गई। ऐसे में जीएलआर अब ऊपर से खुली पड़ी है। जिसके कारण कचरा, गंदगी उड़कर जीएलआर में गिर रहा है। इसी जीएलआर का पानी ग्रामीण पेयजल के रूप में उपयोग कर रहे है। दुषित पानी के कारण ग्रामीणों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा ग्रामीणों को शुद्ध पानी ट्रैक्टर टंकियों से महंगे दामों में खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से जीएलआर की मरम्मत करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / टूट गया जीएलआर का छत, दुषित पानी पीना मजबूरी

ट्रेंडिंग वीडियो