scriptSports: बालिकाओं ने खेल कौशल से लहराया परचम | Girls hoisted the flag with sportsmanship | Patrika News
जैसलमेर

Sports: बालिकाओं ने खेल कौशल से लहराया परचम

-66 वी राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का समापन

जैसलमेरNov 18, 2022 / 07:42 pm

Deepak Vyas

Sport: बालिकाओं ने खेल कौशल से लहराया परचम

Sport: बालिकाओं ने खेल कौशल से लहराया परचम

जैसलमेर. स्थानीय राजकीय किशनी देवी मगनीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66 वीं राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष और 17 वर्ष के बालिका और बालक दोनों वर्गों में 14 से 18 नवम्बर तक आयोजित हुई। जिले में पहली बार 79 टीमों की राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसास शर्मा के आतिथ्य में किशनीदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण के साथ ही सम्पन्न हुआ। राज्य स्तरीय समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार जैसलमेर को दो-दो राज्य स्तरीय खेलकूद के आयोजन का दायित्व दे दिया गया था, वह बालिका स्कूल में केवल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जानी चाहिए थी। संस्था प्रधान विनोद छंगाणी ने बताया कि नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 नवम्बर तक हुआ, इसमें बालक बालिका वर्ग में जयपुर और भीलवाड़ा जिले का दबदबा रहा। इसी तरह 17 वर्ष बालिका वर्ग में जयपुर प्रथम भीलवाड़ा द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहा जबकि 17 वर्ष बालक वर्ग में हनुमानगढ़ प्रथम, जयपुर द्वितीय और झुंझुनू तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह 19 वर्ष बालिका वर्ग में जयपुर प्रथम स्थान पर भीलवाड़ा द्वितीय और झुंझुनू तृतीय स्थान पर रहा तथा 19 वर्ष बालक वर्ग में भीलवाड़ा प्रथम जयपुर द्वितीय स्थान और गंगानगर तृतीय स्थान पर रहा है। राज्य स्तरीय खेलकूद समापन समरोह के मुख्य अतिथि मोहनगढ़ प्रधान मूलाराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से खिलाडिय़ों के लिए नौकरी में 2 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान करने बाद राज्य में खेलों का महत्व दिनोंदिन घर-घर और ढाणी ढाणी से हर शहर की गली तक पहुंच गया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनवंत गहलोत, पर्यवेक्षक निर्मला विश्नोई, सीबीइओ बलबीर तिवारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास, जितेंद्रसिंह एवं राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई आदि ने आयोजन के निर्णायक दल को बधाई दी। प्रतियोगिता में 33 जिलों की 79 टीमों को पांच दिन रोकने और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अध्यापक आजाद पुरोहित, व्याख्याता बूटाराम, अरुणा व्यास, कुसुम बालोच, सुरेंद्रसिंह, भगूराम, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक विनोद बिस्सा, जानकी वल्लभ पुरोहित एवं प्रधानाचार्या मनीष दवे, सुरेश पालीवाल आदि को विशिष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पदम सिंह ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / Sports: बालिकाओं ने खेल कौशल से लहराया परचम

ट्रेंडिंग वीडियो