scriptकई किलोमीटर दूर तक गूंजा धमाका, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस | Patrika News
जैसलमेर

कई किलोमीटर दूर तक गूंजा धमाका, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पीटीएम थाना क्षेत्र के डिग्गा गांव में झाड़ियों के बीच मिले पुराने बम का शुक्रवार देर शाम भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

जैसलमेरJan 18, 2025 / 08:40 pm

Deepak Vyas

jsm news
पीटीएम थाना क्षेत्र के डिग्गा गांव में झाड़ियों के बीच मिले पुराने बम का शुक्रवार देर शाम भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। सेना की बैटल एक्स डिवीजन की टीम ने बम को गड्ढे में रखकर रिमोट के जरिए विस्फोट किया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना के बाद इलाके में दहशत खत्म हुई और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पीटीएम थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि गत 5 जनवरी को डिग्गा गांव के नहरी इलाके में ग्रामीणों को झाड़ियों के बीच एक संदिग्ध बम मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखते हुए सेना और प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की टीम ने बम को एक गड्ढे में रखकर वायर से रिमोट जोड़ा और सभी को सुरक्षित दूरी पर भेज दिया। इसके बाद रिमोट दबाकर बम को तेज धमाके के साथ निष्क्रिय किया गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। माना जा रहा है कि यह बम संभवतः किसी सैन्य अभ्यास के दौरान छूटा हुआ हो सकता है। ग्रामीणों में इस बम को लेकर दहशत थी, लेकिन सेना की ओर से इसका सुरक्षित तरीके से निस्तारित करने के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / कई किलोमीटर दूर तक गूंजा धमाका, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो