scriptविद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज | Gandhi Vatika started in school | Patrika News
जैसलमेर

विद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज

विद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज

जैसलमेरJul 09, 2021 / 01:13 pm

Deepak Vyas

विद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज

विद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज

जैसलमेर. शहर के राजकीय किशनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत एसोशिएट प्रोफेसर शिक्षाविद बाबूलाल परिहार के आतिथ्य में विद्यालय को हराभरा रखने की शिक्षा विभाग की योजना गांधी वाटिका की शुरुआत की गई। इसके तहत बालिका स्कूल परिसर में कांटेदार जाली लगाकर वाटिका की बाउंड्री बनाई गई। ताकि वाटिका के पौधे सुरक्षित रह सके। प्रधानाचार्य सरोज गर्ग ने प्रयोगशाला सहायक सुरेंद्र सिंह को वाटिका संरक्षक घोषित किया।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार नए विद्यालय को हरा-भरा और फलदार पौधों से सुसज्जित करने के उद्देश्य से शहरी विद्यालय में गांधी वाटिका और ग्रामीण विद्यालय में बापू मन लगाने के निर्देश विद्यालयों को दिए। विभागीय निर्देशानुसार 26 सितंबर और 26 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण दिवस पर इस वाटिका में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और इन फलदार पौधों को लेकर के समीक्षा की जाएगी। विद्यालय के प्रवेश प्रभारी निशा और अंजलि भाटी ने बताया कि प्रवेश लेने प्रत्येक बालिकाओं को एक-एक पौधा गोद दिया जाएगा, जिसमे प्रत्येक पौधे पर लगी पट्टिका पर पौधे का बायोलॉजिकल नाम और छात्रा का नाम अंकित होगा। शिक्षाविद बाबूलाल परिहार ने बताया कि कोई फलदार पौधा पूरी तरह नहीं उग पाता है तो उसकी जगह तुरंत दूसरा पौधा लगाया जाना चाहिए।

Hindi News / Jaisalmer / विद्यालय में गांधी वाटिका का आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो