सेना के हैंग ग्लाइडर की आपात लेंडिंग,गांव में फ़ैली सनसनी
हैंग ग्लाइडर की आपात लेंडिंग – लेफ्टिनेंट कर्नल बना रहे थे उड़ान का रिकॉर्ड
सेना के हैंग ग्लाइडर की आपात लेंडिंग,गांव में फ़ैली सनसनी
जैसलमेर/ पोकरण. क्षेत्र के नई राजमथाई गांव में बुधवार को शाम करीब चार बजे सेना के एक हैंग ग्लाइडर की अचानक लैण्डिंग हो जाने से गांव व आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गौरतलब है कि नई राजमथाई में सवाईसिंह के खेत में बुधवार अपराह्न करीब चार बजे आसमान में उड़ रहा एक हैंग ग्लाइडर अचानक उतर गया। जिसमें एक सेना का अधिकारी सवार था। वह भी हैंग ग्लाइडर के बैल्ट खोलकर सकुशल नीचे उतरा । हैंग ग्लाइडर के अचानक खेत में उतरने से आसपास के लोग व ग्रामीण एकत्रित हो गए। पहली बार सेना के हैंग ग्लाइडर के अचानक लैण्डिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा कौतूहलवश लोग उसके चारों तरफ जमा हो गए। सूचना पर राजमथाई के सरपंच मदनसिंह राठौड़, रूपसिंह, नरपतसिंह, पूर्व सरपंच घेवरराम, खीमाराम, नारायणसिंह, रावलसिंह, रघुवीरसिंह सहित ग्रामीणों ने ग्लाइडर के साथ नीचे उतरे सेना के अधिकारी से उसकी कुशलक्षेम पूछी व उसकी मदद की। सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एएम शर्मा ने बताया कि सेना की ओर से हैंग ग्लाइडर से उड़ान का रिकॉर्ड बनाने के लिए एक साथ चार हैंग ग्लाइडर से सूरतगढ़ से रवाना हुए। जिन्हें 313 किमी हवा में उड़ान भरकर बाड़मेर पहुंचना था । तीन हैंग ग्लाइडर आगे बाड़मेर की तरफ निकल गए, लेकिन उसके हैंग ग्लाइडर में अचानक ईंधन खत्म हो गया। जिसके चलते उनकी ओर से हैंग ग्लाइडर को इमरजेंसी लैण्डिंग किया गया। उन्होंने बताया कि वे सकुशल है । उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर उनकी मदद करने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने ग्लाइडर में अचानक ईंधन समाप्त हो जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिस पर शाम करीब सात बजे सेना का एक वाहन नई राजमथाई पहुंचा और लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा हैंग ग्लाइडर को सेना के वाहन में रखकर यहां से रवाना हुए ।
Hindi News / Jaisalmer / सेना के हैंग ग्लाइडर की आपात लेंडिंग,गांव में फ़ैली सनसनी