scriptबाड़े में बांधे हुए मिले भैंसें, लगाया 10 हजार का जुर्माना | Buffaloes found tied in enclosure, fined and restricted | Patrika News
जैसलमेर

बाड़े में बांधे हुए मिले भैंसें, लगाया 10 हजार का जुर्माना

पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या एक में बाड़े में भैंसें बंधे हुए मिले, जिसको लेकर बाड़ा मालिक को पाबंद कर जुर्माना लगाया गया।

जैसलमेरJan 11, 2025 / 08:32 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या एक में बाड़े में भैंसें बंधे हुए मिले, जिसको लेकर बाड़ा मालिक को पाबंद कर जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सूचना दी कि कस्बे के वार्ड संख्या एक में एक बाड़े में कुछ भैंसें बंधे हुए है। इस पर उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, थानाधिकारी जयकिशन सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाड़े का निरीक्षण किया तो यहां कुछ भैंसे बंधे हुए थे। बाहर एक दुकान में मांस बेच रहे लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। उनसे पूछताछ की तो उनके पास भैंसों को पकडक़र बाड़े में बंद करने अथवा उन्हें बेचने का कोई वैध अनुज्ञा पत्र नहीं था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इन भैंसों को आगे फलोदी में बेचने के लिए लाए है। प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया भी पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कस्बे में बूचडख़ाने का कोई अनुज्ञा पत्र जारी नहीं किया गया है और न ही पशुओं को बांधने के लिए कोई बाड़ा पंजीकृत है।

संबंधित खबरें

लगाया 10 हजार का जुर्माना, किया पाबंद

प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका की ओर से शकील व जमालदीन पर बिना अनुमति पशु बाड़ा चलाने और पशुओं को बिना किसी अनुमति के बाड़े में बंद करने और लोकशांति भंग करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। पुलिस की ओर से भविष्य में किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / बाड़े में बांधे हुए मिले भैंसें, लगाया 10 हजार का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो