जैसलमेर

18 किमी की रफ्तार से चली सर्द हवाएं, धूप भी रही बेहसर

स्वर्णनगरी में सर्द मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। एक दिन पहले अच्छी धूप खिलने से जहां लोगों को सर्दी से खासी राहत मिल गई थी वहीं शुक्रवार को 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज सर्द हवाओं ने हर किसी को हैरान कर दिया।

जैसलमेरJan 17, 2025 / 08:51 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में सर्द मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। एक दिन पहले अच्छी धूप खिलने से जहां लोगों को सर्दी से खासी राहत मिल गई थी वहीं शुक्रवार को 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज सर्द हवाओं ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस दौरान खिली हुई तेज धूप से भी शहरवासियों को राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 21.7 और न्यूनतम 7.0 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले क्रमश: 23.4 और 6.7 डिग्री रहा था। हवाओं में शीतलता का अहसास होने के चलते ही अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की कमी आई। सुबह से आसमान साफ रहा और 9 बजे के बाद अच्छी धूप बिखर गई। इसके उपरांत भी शाम तक तेज हवाओं का प्रवाह जारी रहा। इससे घरों में बैठे लोगों को भी गलन का अहसास हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / 18 किमी की रफ्तार से चली सर्द हवाएं, धूप भी रही बेहसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.