– जनजागरुकता अभियान को सफल बनाने पर दिया जोर
जैसलमेर•Jul 01, 2020 / 09:12 pm•
Deepak Vyas
सीएम, केबिनेट मंत्रियों व उच्चाधिकारियों ने ली वीसी
पोकरण. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के साथ सभी केबिनेट मंत्रियों ने बुधवार को वीडियो कॉन्फै्रंस के माध्यम से प्रदेश के उपखंड व जिला स्तर के अधिकारियों से बातचीत की तथा कोरोना जागरुकता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। स्थानीय पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में स्थित वीसी रूम में प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी राजेश विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, भणियाणा उपखंड अधिकारी रामजस विश्रोई, पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी नारायण सुथार, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुनीलकुमार बोड़ा उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जयपुर से अधिकारियों ने प्रदेश में 100 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का डिजीटल शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ.शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जनजागरण को लेकर पूर्व में 21 से 30 जून तक जनजागृति अभियान का संचालन किया गया, जो काफी हद तक सफल रहा और आमजन इस अभियान के माध्यम से सतर्क हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है और अब ये आगामी सात जुलाई तक चलेगा। उन्होंने अधिकारियों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ इस अभियान को सात जुलाई तक चलाने, कार्यक्रमों का आयोजन करने, आमजन को जागरुक कर मास्क लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। पोकरण व भणियाणा उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों ने 21 से 30 जून तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगामी सात जुलाई तक करवाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
Hindi News / Jaisalmer / सीएम, केबिनेट मंत्रियों व उच्चाधिकारियों ने ली वीसी