हजारों हैक्टेयर में बुवाई
जिले भर में किसान अरण्डी को नकदी फसल मानते है। ऐसे में कई किसान खेतों में अरण्डी की बुवाई करते है। जिले भर में इस सीजन हजारों हैक्टयर में अरंडी फसल की बुवाई हो रखी है। दाम अच्छे मिलने से अरंडी किसानों के पसंद की फसल है। इसकी पहली फसल दिसम्बर तक पक जाती है।
-पृथ्वीसिंह, किसान
रोकथाम के लिए हो यह कवायद
-अरंडी व अन्य फसलों पर प्रकोपित व संभावित स्पोडोप्टेरा लितुरा लट के नियंत्रण के लिए किसान अपने खेत में यदि पानी उपलब्ध हो तो क्यूनालफोस या एमामेक्तिन से छिडक़ाव करें