scriptआसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप | Clouds covered the sky and pest attack on castor | Patrika News
जैसलमेर

आसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप

आसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप

जैसलमेरAug 04, 2023 / 07:43 pm

Deepak Vyas

आसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप

आसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप

झिनझिनयाली (जैसलमेर). जिले में बारिश के बाद पिछले 10 से 15 दिनों से आसमान में बादल छाए रहने का खामियाजा झिनझिनयाली के आस-पास के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अरंडी की फसल के अनुकूल मौसम नहीं रहने से फसल में सेमीलूपर कीट का प्रकोप फैल रहा है। यह लट अरण्डी के पत्तों पर बैठकर पत्तों को छलनी कर रहा है। ऐसे में किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसानों का कहना है कि अरंडी की फसल में लट का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ रहा है। यही स्थिति रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में फसल पूरी तरह से चट हो जाएगी। उपतहसील झिनझिनयाली क्षेत्र के झिनझिनयालीएबैयाएतेजमालताएकुंडाएमोढाएदेव?ा सहित गांवों में अरण्डी की फसल में सेमीलूपर का प्रकोप फैल रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौसम में आए बदलाव से अरण्डी की फसल में इस कीट का प्रकोप हो रहा है।बारिश होने व गर्मी पडऩे व आसमान में बादल छाए रहने की वजह से सेमीलूपर नाम का कीट पनप जाता है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि यह कीट बहुत तेजी से अरंडी की पत्तियों को खाकर पौधे को छलनी कर देता है। इसके लिए सामूहिक रूप से आस पास के सभी किसानों को एक साथ इसका नियंत्रण कार्य करना चाहिएए जिससे यह एक खेत से दूसरें खेत तक नहीं पहुंच पाए।
ऐसी है सेमीलूपर कीट
यह कीट लगभग 3.5 से 5.0 सेन्टीमीटर लंबी होती है, जो छोटी अवस्था में हरे रंग की व बड़ी अवस्था में सामान्यत: काले भूरे रंग की हो जाती है। यह कीट मादा पत्तियों के दोनों सतहों पर अंडे देती है। यह लट रेंगती हुई लूप बनाकर चलती है। फसल की पत्तियों को चटकर फसल को कमजोर कर देेती है। सामान्यत: इस कीट का प्रकोप वर्षा काल अगस्त से सितंबर तक होता हैं। लट 11 से 16 दिनों तक पत्तियां खाने के बाद प्यूपा में बदल जाती है।

हजारों हैक्टेयर में बुवाई
जिले भर में किसान अरण्डी को नकदी फसल मानते है। ऐसे में कई किसान खेतों में अरण्डी की बुवाई करते है। जिले भर में इस सीजन हजारों हैक्टयर में अरंडी फसल की बुवाई हो रखी है। दाम अच्छे मिलने से अरंडी किसानों के पसंद की फसल है। इसकी पहली फसल दिसम्बर तक पक जाती है।
-पृथ्वीसिंह, किसान

रोकथाम के लिए हो यह कवायद
-अरंडी व अन्य फसलों पर प्रकोपित व संभावित स्पोडोप्टेरा लितुरा लट के नियंत्रण के लिए किसान अपने खेत में यदि पानी उपलब्ध हो तो क्यूनालफोस या एमामेक्तिन से छिडक़ाव करें

Hindi News / Jaisalmer / आसमान में छाए बादल तो अरंडी पर कीट का प्रकोप

ट्रेंडिंग वीडियो