जैसलमेर

पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, बढ़ाई चौकसी

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमापार से किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में रविवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है, जो 20 अगस्त तक चलेगा।

जैसलमेरAug 11, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमापार से किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में रविवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है, जो 20 अगस्त तक चलेगा। गत वर्ष की तुलना में ऑपरेशन अलर्ट की अवधि 3 दिन ज्यादा रखी गई है। गौरतलब है कि इन दिनों भारत के पूर्वी दिशा के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अराजकता के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा भारत में जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन एक के बाद एक आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन सबके मद्देनजर जैसलमेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

सीमा पर ज्यादा नफरी

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अलर्ट के तहत पाकिस्तान से लगते सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने अपनी नफरी में इजाफा कर दिया है और सभी रैंक के अधिकारियों को सीमा क्षेत्र में जाकर निगरानी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित सीमा चौकियों का दौरा शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को जहां भारत का स्वतंत्रता दिवस है वहीं इससे एक दिन पहले 14 तारीख को पाकिस्तान अपना स्थापना दिवस मनाता है। ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर अशांति फैलाने वाले तत्वों से लेकर तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग कोई गड़बड़ी न कर दे, इसी के मद्देनजर भारतीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी खास निगरानी रखते हैं। बल के सूत्रों का कहना है कि वैसे तो वर्ष पर्यंत अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे भारतीय राष्ट्रीय पर्वों पर अचूक व्यवस्था की जाती है।

Hindi News / Jaisalmer / पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, बढ़ाई चौकसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.