जैसलमेर

तीन दिन में दूसरी घटना: काणोद माइनर में फिर मिला शव

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के काणोद माइनर के चक छ: में एक और शव मिला है, जो कि सड़ी-गली हालत में है। बताया जा रहा है कि डेढ से दो माह पुराने लग रहे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

जैसलमेरJan 14, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के काणोद माइनर के चक छ: में एक और शव मिला है, जो कि सड़ी-गली हालत में है। बताया जा रहा है कि डेढ से दो माह पुराने लग रहे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले तीन दिन में नहर में शव मिलने की यह दूसरी घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के निर्देश पर एएसआइ प्रागाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार काणोद माइनर के चक छ: में मंजूर खां निवासी पांचू खां ढाणी के खेत के पास नहर में सड़ी गली हालत में शव मिला। शव की हालत ऐसी थी कि उसे मोर्चरी में ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में मौके पर ही उसका पोस्ट मार्टम करवाया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। शव सड़ी-गली होने के कारण पता नहीं चल पाया कि यह पुरूष का था या महिला का। गौरतलब है कि रविवार शाम को काणोद माइनर के चक पांच में भी एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी भी पहचान नहीं हो पाई थी।

Hindi News / Jaisalmer / तीन दिन में दूसरी घटना: काणोद माइनर में फिर मिला शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.