डेक्कन-ओडिसी ट्रेन के यात्रियों को शहर का भ्रमण करवाने वाले गाइड गजेंद्रशंकर शर्मा ने बताया कि पहली बार जैसलमेर आई इस शाही रेल में 33 यात्री आए। जिनमें विदेशी, एनआरआई के साथ भारतीय सैलानी भी शामिल रहे। सभी सैलानियों ने शहर के ऐतिहासिक और कलात्मक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के बाद सम सेंड ड्यून्स का नजारा किया और वहां केमल सफारी का लुत्फ उठाया। रात में यह ट्रेन अगले गंतत्वय के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को दिल्ली से रवाना होकर आगरा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर से होते हुए पुन: दिल्ली पहुंचती है।