scriptजैसलमेर जिले भर में परंपरागत रूप से मनाई भाईदूज | Bhai Dooj celebrated traditionally throughout Jaisalmer district | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले भर में परंपरागत रूप से मनाई भाईदूज

मरुस्थलीय जिले में भाई दूज का पर्व पारम्परिक ढंग से उत्साहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर व पोकरण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस दिन उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला।

जैसलमेरNov 03, 2024 / 08:10 pm

Deepak Vyas

jsm news
मरुस्थलीय जिले में भाई दूज का पर्व पारम्परिक ढंग से उत्साहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर व पोकरण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस दिन उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला। भाई दूज के दिन भाई और भाभियों ने अपनी बहिनों और ननद को उपहार में नकद राशि और वस्त्र भेंट किए। इस दिन सुबह से ही शुभ मुुुुहूर्त में बहिनें अपने भाई के घर पहुंचना शुरू हो गई। उन्होंने भाई के अक्षत तिलक लगाकर उसके दीर्घायु होने की कामना की। देर शाम तक शहर के मुख्य मार्गों एवं गली-मोहल्लों में पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों में महिलाओं व बालिकाओं की चहल-पहल बनी रही। दूर-दराज के क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों से भी कई महिलाएं भाई दूज मनाने यहां पहुंचीं। नगर में मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों ने कई प्रकार की मिठाइयां तैयार कर सजावट की। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के तिलक लगा कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी दीर्घायु की कामना की।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिले भर में परंपरागत रूप से मनाई भाईदूज

ट्रेंडिंग वीडियो