scriptभागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन | Bhagwat Katha poster released | Patrika News
जैसलमेर

भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन

भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन

जैसलमेरSep 16, 2021 / 06:49 pm

Deepak Vyas

भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन

भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन

पोकरण. कस्बे के भवानीपोल स्थित रामद्वारे में आगामी 20 से 28 सितंबर तक होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बुधवार को संत दीपाराम महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया। नगपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित के मुख्य आतिथ्य, पार्षद रमेश माली, जितेन्द्रदयाल बोहरा, विनोद गांधी, श्रीकिशन प्रजापत, मांगीलाल गहलोत, मांगीलाल चांडक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित एक सादे समारोह में पोस्टर का विमोचन कर श्रद्धालुओं से इस कथा में भाग लेने का आह्वान किया गया तथा प्रचार प्रसार शुरू किया गया। रामस्नेही संत दीपाराम महाराज ने बताया कि 20 सितंबर को शुरू होने वाली भागवत कथा को लेकर चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठक की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। संत ने बताया कि कथास्थल पर कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएगी। इस मौके पर सत्यनारायण, रमणलाल, ईश्वरलाल, नथूराम, हंसराज सोलंकी, पूनाराम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, खेताराम, दुर्गाराम, रामेश्वर माली, पन्नालाल पुरोहित, मनमोहन, सज्जनदयाल बोहरा, रामेश्वर बिस्सा, राजेश कल्ला, अमरगिरी, सूरतसिंह, नाथूसिंह, रामचंद्र, नवनारायण, जगदीशचंद्र सहित लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन

ट्रेंडिंग वीडियो