पोकरण क्षेत्र के धोलिया व भादरिया ओरण में गोडावण के दो नन्हे बच्चे अपनी मां के साथ विचरण करते नजर आए है। सरहदी जैसलमेर जिले में राज्य पक्षी गोडावण का कई जगहों पर डेरा है। डेजर्ट नेशनल पार्क के साथ रामदेवरा व गोमट में गोडावण का संरक्षण हो रहा है। क्षेत्र के धोलिया व भादरिया ओरण में एक मादा गोडावण के साथ दो बच्चे विचरण करते नजर आए है। गौरतलब है कि जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क, रामदेवरा व गोमट में ब्रीडिंग सेंटर बनाए गए है। राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष टनल की भी घोषणा की गई है।
जानकारी के अनुसार इस सीजन में पोकरण क्षेत्र में 5 नन्हे गोडावण का आगमन हुआ है। वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि इस सीजन में कुल 4 गोडावण ने अण्डे दिए थे। यहां 3 गोडावण के 1-1 व 1 गोडावण के 2 बच्चे अण्डों से निकले है और अपनी मां के साथ विचरण कर रहे है। उन्होंने बताया कि धोलिया-भादरिया ओरण में 2 नन्हे गोडावण अपनी मां के साथ विचरण करने के साथ उड़ भी रहे है।