गुस्साए ग्रामीणों व व्यापारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
रामगढ़ कस्बे में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
रामगढ़ कस्बे में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण व व्यापारी श्रीराम मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और उसके बाद बाजार में कुछ खुली दुकानों को बंद करवाया। वहां से सभी जुलूस के रूप में पुलिस थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रामगढ़ में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है और चोर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पूर्व हुई कई चोरियों का आज दिन तक खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में चोरों के हौंसले बुलंद है और वे लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। दो दिन पूर्व एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी की वारदात हुई, जिससे ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार की ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों व व्यापारियों ने बताया कि पुलिस ने 15 तारीख तक समय मांगा है। आगामी 15 तारीख तक चोरी का खुलासा नहीं किया तो उसके बाद ग्रामीण व व्यापारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Hindi News / Jaisalmer / गुस्साए ग्रामीणों व व्यापारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन