scriptफिर वही कहानी….. सोनार दुर्ग में अलग मार्ग की दरकार, भीड़ में हादसे का डर | Patrika News
जैसलमेर

फिर वही कहानी….. सोनार दुर्ग में अलग मार्ग की दरकार, भीड़ में हादसे का डर

सूरज प्रोल से बाहर निकलते व यहां से दुर्ग के भीतर जाने के लिए सैलानियों के बीच हो रही मशक्कत, गणेश प्रोल की गोलाईदार घाटी में फंसे दुपहिया वाहन और भीड़ में बेहाल बुजुर्ग, घाटियों को चढऩे के बाद हवा प्रोल में भी आवाजाही के लिए मशक्कत…।

जैसलमेरNov 05, 2024 / 08:11 pm

Deepak Vyas

jsm
सूरज प्रोल से बाहर निकलते व यहां से दुर्ग के भीतर जाने के लिए सैलानियों के बीच हो रही मशक्कत, गणेश प्रोल की गोलाईदार घाटी में फंसे दुपहिया वाहन और भीड़ में बेहाल बुजुर्ग, घाटियों को चढऩे के बाद हवा प्रोल में भी आवाजाही के लिए मशक्कत…। यह नजारा इन दिनों जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार किले में सुबह देखने को मिल रहा है। शहर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में दीपावली के बाद से हजारों पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। दुर्ग की घाटियों में सर्पिलाकार रास्तों पर भीड़ इतनी अधिक है कि पांव रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही। सुबह-सुबह दुर्ग की ओर बढ़ते गुजराती, देशी और विदेशी सैलानियों के समूह संकरी राहों पर ठिठक जाते हैं। चार प्रोलों से होकर गुजरने वाला यह एकमात्र रास्ता हजारों लोगों के चढऩे-उतरने के लिए अपर्याप्त साबित हो रहा है। स्थानीय निवासियों और दुर्गवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आने-जाने में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हकीकत यह भी

किसी अप्रिय घटना, जैसे भगदड़ या किसी के स्वास्थ्य बिगडऩे पर तत्काल राहत व निकासी का कोई वैकल्पिक मार्ग न होना संभावित खतरे को बढ़ा रहा है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि हर साल पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बावजूद पुरातत्व विभाग की ओर से वैकल्पिक रास्ता निकालने पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही।

दुर्ग में वैकल्पिक रास्ते की दरकार

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और बॉम्बे आइआइटी के शोधकर्ताओं ने भी सोनार दुर्ग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। एनडीएमए ने दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 99 सीढिय़ों का एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की सिफारिश की थी, ताकि आपात स्थिति में भीड़ से बचने का मार्ग उपलब्ध हो सके। वहीं, बॉम्बे आईआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूकम्प की दृष्टि से जैसलमेर का यह क्षेत्र संवेदनशील है। वर्ष 2001 में आए भूकम्प से दुर्ग की प्राचीन इमारतों को नुकसान पहुंचा था, और भविष्य में इस तरह की किसी आपदा के दौरान एकमात्र मार्ग के बंद होने पर राहत पहुंचाना बेहद मुश्किल हो सकता है।

भीड़ उमड़ते ही बढऩे लगती है चिंता

दुर्ग में रहने वाले लगभग साढ़े तीन हजार निवासियों और हजारों पर्यटकों की सुरक्षा की चिंता लंबे समय से जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुरातत्व विभाग ने दुर्ग के ऐतिहासिक स्वरूप के संरक्षण का हवाला देकर वैकल्पिक मार्ग की मांग को ठुकरा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मुद्दे को लेकर कई बार पत्राचार किया, लेकिन हर बार इसे अस्वीकार कर दिया गया। सोनार दुर्ग का मौजूदा एकमात्र संकरा मार्ग, बढ़ती संख्या में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / फिर वही कहानी….. सोनार दुर्ग में अलग मार्ग की दरकार, भीड़ में हादसे का डर

ट्रेंडिंग वीडियो