scriptराजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करने की नसीहत | Patrika News
जैसलमेर

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करने की नसीहत

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणा 2024.25 से सम्बन्धित राजकीय विभागों को भूमि आवंटन के मामले में समय पर कार्यवाही कर भूमि आवंटित कराएं।

जैसलमेरAug 28, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणा 2024.25 से सम्बन्धित राजकीय विभागों को भूमि आवंटन के मामले में समय पर कार्यवाही कर भूमि आवंटित कराएं। उन्होंने तहसीलदारों को कहा कि राजकीय भूमि के अतिक्रमण के मामलों में गंम्भीरता से तुरन्त कार्यवाही करें एवं पटवारियों को पाबंद करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी सूरत में राजकीय भूमि पर अतिक्रमण न हो। उन्होंने धारा 91 में दर्ज प्रकरणों में ठोस कार्यवाही करने के साथ ही आदतन अतिक्रमियों को सजा से दंडित कराएं, ताकि लोगों में भय रहे एवं वे राजकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिले के राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन जितेन्द्रसिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार के साथ ही राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान सीमाज्ञान के दर्ज एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीमाज्ञान के मामलों का तत्परता से निस्तारण करें।

Hindi News/ Jaisalmer / राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करने की नसीहत

ट्रेंडिंग वीडियो