सुदासरी क्षेत्र में निर्माण संभावित
रामदेवरा में टनल के सफल साबित होने के बाद भविष्य में इसका निर्माण सुदासरी क्षेत्र में स्थित डीएनपी क्षेत्र में भी करवाया जा सकता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मरु उद्यान (डीएनपी) की ओर से रिवाइल्डिंग एनक्लोजर बनाने पर भी काम चल रहा है।फाउंडर पॉपुलेशन से बढ़ेंगे राज्य पक्षी
-जानकारी के अनुसार डीएनपी की तरफ से संस्थापक जनसंख्या (फाउंडर पॉपुलेशन) के जरिए गोडावण की संख्या में बढ़ोतरी की योजना है।-इसके तहत 15 वयस्क मादा और 5 वयस्क नर गोडावणों को फील्ड में छोड़ा जाएगा। ये सभी प्रजनन के योग्य होंगे। यह फील्ड नई बनने वाली टनल होगी।
चल रही कवायद
जिले के रामदेवरा ब्रीडिंग स्टेशन के पास टनल निर्माण के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसकी डिजाइन व एस्टीमेट पर काम चल रहा है।-आशीष व्यास, उप वन संरक्षक, डीएनपी