पशु को बचाने के प्रयास में पलटी निजी यात्री बस
लाठी थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 11 पर खेतोलाई गांव के पास बुधवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे सड़क पर अचानक आए पशु के कारण एक निजी यात्री बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पुलिए से टकराकर पलट गई।
लाठी थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 11 पर खेतोलाई गांव के पास बुधवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे सड़क पर अचानक आए पशु के कारण एक निजी यात्री बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पुलिए से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। जैसे ही हादसा हुआ बस में सो रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लाठी पुलिस के अनुसार एक निजी यात्री बस अजमेर-जैसलमेर के बीच संचालित होती है। बुधवार को सुबह करीब पांच बजे बाद यह बस पोकरण से जैसलमेर के लिए रवाना हुई। खेतोलाई गांव के पास पोकरण रोड पर एक पशु अचानक सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे स्थित पुलिए से टकराकर पलट गई। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बस में सवार 25 यात्रियों में हड़कंप मच गया। अजमेर से जैसलमेर जा रही इस बस में अधिकतर सवारियां हादसे के समय गहरी नींद में थी। जिससे उनमें अफरा-तफरी मच गई। आस पड़ौस गांव व ढाणियों से ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर सवारियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में उसमें सवार जैसलमेर सदर थानाक्षेत्र के धायसर निवासी रूपाराम (45) पुत्र चिम्माराम, उसकी पत्नी मगीदेवी (40) व पुत्री ममता (20) घायल हो गई। साथ ही बस में सवार दो अन्य सवारियों को मामूली चोटें लगी। तीन घायलोंं को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दी गई। जबकि मामूली चोटें लगे यात्रियों को पोकरण से जैसलमेर जा रही एक अन्य बस में चढ़ाकर रवाना किया गया। हादसे की सूचना पर लाठी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में लिया। साथ ही बस की अन्य 20 सवारियों को जैसलमेर जा रही दूसरी बस से रवाना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Jaisalmer / पशु को बचाने के प्रयास में पलटी निजी यात्री बस