नहर में डूबने से चार वर्षीय बालिका की मौत
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में नहर में डूबने से चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। बालिका का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर नहर में दो दिन बाद मिला।
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में नहर में डूबने से चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। बालिका का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर नहर में दो दिन बाद मिला। सूचना मिलने पर पीटीएम पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल वासुदेवसिंह व कांस्टेबल अलसाराम मौके पर पहुंचे। बालिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में बालिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले की जांच एएसआई जगदान को सौंपी गई। जानकारी के अनुसार बृजेश कुमार निवासी प्रयागराज से मजदूरी करने के लिए नहरी क्षेत्र में आया हुआ है। दो दिन पहले 192 आरडी पर चार वर्षीय बालिका रागनी खेलते खेलते नहर पर पहुंच गई। जहां पर पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। पुलिस को सूचना दी है। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दो दिन बाद शनिवार को बालिका का शव चार किमी दूर नहर में मिला। पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर बालिका का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / नहर में डूबने से चार वर्षीय बालिका की मौत