गौरतलब है कि गत 9 जून को स्वरूपसिंह पुत्र चन्दनसिंह निवासी दवाड़ा ने पुलिस थाना सांगड़ में रिपोर्ट दी कि 7 तारीख की रात उसके घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। इसी प्रकार गत 26 मार्च को पिरोज खां पुत्र आलम खां निवासी देवीकोट ने सांगड़ थाना में रिपोर्ट दी उसके घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को कोई चोरी कर ले गया है। वाहन चोरी की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार उच्चाधिकारियां के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सांगड़ राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। डीसीआरबी शाखा के सहयोग से वाहन चोरी की वारदातों का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपियों बलवीरसिंह पुत्र रामसिंह निवासी नेहड़ान, जिला जैसलमेर और जबरसिंह पुत्र सबलसिंह निवासी प्रतापपुरा खेलाणा, जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया।
ये वारदातें की कबूल
– 7 मार्च को ग्राम दवाडा से ट्रेक्टर चोरी करना।
– 25 मार्च को देवीकोट से ट्रेक्टर चोरी करना।
– ग्राम डेलासर, डांगरी, भैंसड़ा, संग्रामसिंह की ढाणी, दवाडा, शिव जिला बाड़मेर, भिंयाड़ जिला बाड़मेर, बालोतरा से बाइक्स चोरी करना।
– मूलाना से झटका मशीन व बैटरी, बेतीणा से पानी की 2 मोटर, रासला से ट्रेक्टर की बैटरी, सांकड़ा से मिस्त्री की दुकान से ट्रेक्टर की बैटरी, सांकड़ा-भंैसड़ा रोड से पेट्रोल पंप के पास से गाड़ी की बैटरी, सांकड़ा -भैंसड़ा रोड से केबल, बेतीणा, राजगढ़, अचला से विण्ड मिल संयंत्र से ऑयल चोरी करना।