जैसलमेर

नहरी क्षेत्र के खेत में मृत मिली 13 कुरजां, एक घायल का रेस्क्यू

मोहनगढ़़ नहरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांकलसर भवन के पास एक एमडी में स्थित खेत में शुक्रवार सुबह 13 कुरजां मृत्त पाई गई।

जैसलमेरJan 17, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़़ नहरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांकलसर भवन के पास एक एमडी में स्थित खेत में शुक्रवार सुबह 13 कुरजां मृत्त पाई गई। सुबह खेत में कुरजां के मृत पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत के मालिक व ग्रामीणों ने वन विभाग व पशु पालन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर रेंज इकाई पंचम के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई मय टीम मौके पर पहुंचे। जैसलमेर से पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वारंगटियार, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश पूनिया, क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला के डॉ. विठलेश व्यास अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। खेत में 13 कुरजां मृत्त पाई गई, वहीं एक कुरजां घायलावस्था में मिली। घायल कुरजां को वन विभाग के रेस्क्यू सेन्टर पर उपचार के लिए रखा गया। इसी तरह 11 मृत्त कुरजां का मौके पर ही गड्ढ़ा खोदकर निस्तारण किया गया। दो कुरजां को प्लास्टिक में बंद कर जांच के लिए ले जाया गया। मृत पाई गई कुरजां के निस्तारण के दौरान टीम ने पीपीई किट पहन कर कार्यवाही की गई। खेत के काश्तकार ने बताया कि गुरुवार रात को 14 कुरजां पक्षी उसके खेत मे बैठी थी। शुक्रवार सुबह उठ कर देखा तो सभी कुरजां जमीन पर गिरी हुई थी। जिसमें 13 कुरजां पक्षी में कोई हलचल नहीं हो रही थी। एक कुरजां पक्षी हिल रही थी।

जिम्मेदारों ने माना- चिंता का विषय

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वारंगटियार ने बताया कि जैसलमेर जिले में कुरजां पक्षियों की बर्ड फ़्लू से मौत हो रही है, लेकिन मोहनगढ़ मे एक साथ 13 कुरजा पक्षियों की मौत होना चिंता का विषय है। ऐसी घटना कहीं पर दिखे तो तुरंत वन विभाग व पशु चिकित्सालय को सुचित करें। उन्होंने बताया कि 13 कुरजा पक्षियों की मौत बर्ड फ़्लू से होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / नहरी क्षेत्र के खेत में मृत मिली 13 कुरजां, एक घायल का रेस्क्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.