scriptखाटू श्याम बाबा के दरबार पहुंची रशियन यूट्यूबर, इस कांड की वजह से हुई थी फेमस | YouTube Star Coco Khatu Shyam Visit Russian Girl in Khatu Shyam | Patrika News
जयपुर

खाटू श्याम बाबा के दरबार पहुंची रशियन यूट्यूबर, इस कांड की वजह से हुई थी फेमस

Khatu Shyam Ji: हारे का सहारा, बाबा खाटूश्याम हमारा।

जयपुरOct 09, 2024 / 10:00 am

Supriya Rani

Koko In India: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम का दरबार प्रमुख श्रद्धा का केंद्र है। एक रशियन लड़की का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने खाटूश्याम आने की वजह बताई है।

रशियन लड़की पहुंची खाटूश्याम

ये रशियन लड़की और कोई नहीं आपको बता दें, इनका YouTube Channel ‘कोको इन इंडिया’ के नाम से काफी फेमस है। इनका नाम ‘कोको’ है जो खाटूश्याम बाबा पर श्रद्धा रखती हैं। ऐसे में बाबा श्याम की नगरी में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन करने आते हैं।

वीडियो बनाकर कही ये बात

रशियन लड़की ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। कहा कि एक बार जयपुर आई थी तभी मैंने बाबा खाटूश्याम के बारे में सुना। मैं बाबा के दरबार पहुंची और एक ब्लॉग बनाया तथा मन्नत मांगी कि अगर मेरा YouTube Channel कोको इन इंडिया चल गया तो मैं फिर यहां दोबारा आऊंगी। उसके बाद मेरा ब्लॉग अच्छा चला। उस वीडियो को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह संयोग नहीं बल्कि बाबा खाटूश्याम के आर्शीवाद की वजह से है।

अब एक बार फिर पहुंची बाबा के दरबार

रशियन लड़की कोको की मुराद पूरी होने के बाद एक बार फिर वे खाटू बाबा के दरबार आईं हैं। इस दौरान उन्होंने कई वीडियो बनाई और मंदिर के आसपास मौजूद प्रसाद की दुकानें दिखाई। कहा कि यहां का पेड़ा काफी फेमस है। मैं अपने दोस्तों के लिए ये लेकर जाऊंगी, उन्हें भी खिलाऊंगी। देखते ही देखते अब ये दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को अपलोड किए हुए कुछ महीने बीत चुके हैं लेकिन फिर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

2020 से बोल रही हैं हिंदी

कोको बताती हैं कि वे 2020 से ही हिंदी सीखने लगी थीं। कोको अक्सर बॉलीवुड के गानों पर डांस करती है, रील्स बनाती है और ब्लॉग शूट करती हैं। वे पहले एक-दो हफ्ते के लिए भारत आई और फिर उन्हें अच्छा लगा तो यहीं रहने लगी। बता दें कि कोको इस वक्त नोएडा में रहती हैं।

कोको को भारत से है खूब लगाव

रशियन लड़की कोको को भारत से खूब लगाव है। साथ ही भारतीय लोगों से भी उन्हें खूब प्यार मिलता है। Youtube Channel पर उनके 715k सब्सक्राइबर हैं। उनकी वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं।

इस कांड के कारण आ गई थी पहली बार सुर्खियों में

रशियन लड़की कोको पहली बार सुर्खियों में तब आई जब दिल्ली के सरोजनी मार्केट में घूमते वक्त ब्लॉग शूट कर रहीं थी कि अचानक लड़के ने उनके साथ छेड़खानी कर थी। साथ ही दोस्त बनने का ऑफर ठुकराने पर लड़की को आपत्तिजनक गाली भी दे डाली। इस कांड को लेकर मामला गरमाया जो काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा। तभी से कोको फेमस हुई हैं।

Hindi News / Jaipur / खाटू श्याम बाबा के दरबार पहुंची रशियन यूट्यूबर, इस कांड की वजह से हुई थी फेमस

ट्रेंडिंग वीडियो