जयपुर

Jaipur News: कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा; सरिये और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

Jaipur Crime News: कारों में आए बदमाशों ने एक युवक पर सरिये, लोहे के पाइप से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया।

जयपुरJan 20, 2025 / 08:20 am

Alfiya Khan

जयपुर। जोबनेर में शनिवार रात चार-पांच कारों में आए बदमाशों ने एक युवक पर सरिये, लोहे के पाइप से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल को कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। वहां युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रामेश्वर लाल बिजारणिया निवासी अणतपुरा ने जोबनेर थाने में मामला दर्ज कराया कि रात करीब 9 बजे उसके चाचा का बेटा राहुल (20) साथियों के साथ कार से घर आ रहा था। तभी बाइपास पर होटल के समीप बैठे कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें

दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, कार हटाने को लेकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पथराव-लाठीचार्ज से मची भगदड़

इसी दौरान पीछे से 4-5 कारें आईं और उनमें बैठे लोगों ने हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जोबनेर सीएचसी लेकर गई, जहां से चिकित्सकों ने एसएमएस भेज दिया। वहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। उधर मौत की खबर सुनकर ग्रामीण थाने पहुंचे और कुछ देर के लिए रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’ 

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा; सरिये और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.