scriptचैनल को लाइक करने पर मिलेंगे 150 रुपए, अगर आपके पास भी आया है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों | You will get Rs 150 for liking the channel, avoid such fraud messages | Patrika News
जयपुर

चैनल को लाइक करने पर मिलेंगे 150 रुपए, अगर आपके पास भी आया है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों

ओटीपी भेजकर, क्यूआर कोड स्कैन करवाकर या फिर लिंक भेजकर ठगी करने के तरीके पुराने हो चुके हैं। साइबर जालसाजों ने ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। यदि आपको एक दिन में दो से तीन हजार कमाने का लालच देकर कोई लिंक शेयर किया जा रहा है, तो सावधान रहने की जरूरत है।

जयपुरJan 01, 2024 / 12:01 pm

Rakesh Mishra

whatsapp_fraud.jpg
ओटीपी भेजकर, क्यूआर कोड स्कैन करवाकर या फिर लिंक भेजकर ठगी करने के तरीके पुराने हो चुके हैं। साइबर जालसाजों ने ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। यदि आपको एक दिन में दो से तीन हजार कमाने का लालच देकर कोई लिंक शेयर किया जा रहा है, तो सावधान रहने की जरूरत है।
ठग पहले वाट्सऐप नंबर पर चैट करके फंसाते हैं। चैटिंग में बताया जाता है कि दिए गए लिंक को ओपन करके संबंधित चैनल को सब्सक्राइब करना है और स्क्रीनशॉट भेजना है। एक सब्सक्राइब के तुरंत बाद आपके खाते में 100 से 150 रुपए आ जाएंगे। ज्यादा कमाई के लालच में लोग इनके झांसे में आ जाते हैं।
पांच लाख रुपए वसूले
मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर नामचीन कंपनी के नाम से मैसेज आया, जिसमें होटल को ऑनलाइन रिव्यू रेटिंग व लाइक करने का झांसा दिया। ठगों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व्यक्ति से 5 लाख 21 हजार रुपए वसूल लिए।
निवेश का दिया झांसा
जगतपुरा निवासी के मोबाइल पर साइबर ठगों ने मैसेज भेजकर विदेशी कंपनी में निवेश कर पैसा कमाने का झांसा दिया। निवेश, रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर 5 से 6 लाख रुपए वसूल लिए। जब पैसा लौटाने का समय आया तब जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट हटा दी।
यह भी पढ़ें

रुपए के लालच में दोस्तों ने ही कर दी साथी की हत्या

फ्रॉड होने पर क्या करें?
यदि आप साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं तो तुरंत अपने क्षेत्र के संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / चैनल को लाइक करने पर मिलेंगे 150 रुपए, अगर आपके पास भी आया है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो