scriptजानकर बड़ा आश्चर्य होगा…अब रद्दी से बनाए जा रहे निमंत्रण कार्ड | You will be surprised to know… now invitation cards are being made from waste | Patrika News
जयपुर

जानकर बड़ा आश्चर्य होगा…अब रद्दी से बनाए जा रहे निमंत्रण कार्ड

Jaipur Foundation Day,: जो रद्दी पड़ी थी, उससे निमंत्रण कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं। इस निमंत्रण कार्ड में बीज भी रखा जाएगा। जो हरियाली बढ़ाने का संदेश देगा।

जयपुरNov 17, 2024 / 03:13 pm

rajesh dixit

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम एक माह तक जयपुर समारोह मनाएगा। इसकी शुरुआत जयपुर स्थापना दिवस से होगी। 18 नवंबर को गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। सुबह 10 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन के साथ गज पूजा होगी।
निगम मुख्यालय में शनिवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि निगम में जो रद्दी पड़ी थी, उससे निमंत्रण कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं। इस निमंत्रण कार्ड में बीज भी रखा जाएगा। जो हरियाली बढ़ाने का संदेश देगा। सभी आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट होंगे।

यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी की मारामारी: 8 विषय, 52 पद, 1,12,968 अभ्यर्थी, यानी एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में

उन्होंने बताया कि 16 से 18 दिसबर तक मेयर समागम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के विभिन्न शहरों के महापौर आमंत्रित किए जाएंगे।

महापौर ने बताया कि राम ही सुर भजन प्रतियोगिता, प्रेम रामायण कार्यक्रम 16 दिसबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

ये कार्यक्रम भी होंगे

-18 नवबर को शाम पांच से शाम सात बजे तक स्टेच्यू सर्कल पर दीपदान कार्यक्रम होगा।

-21 नवम्बर से स्वच्छता सप्ताह शुरू किया जाएगा। इसमें शहरवासियों और व्यापार मंडलों को जोड़ा जाएगा।
-परकोटा के प्रमुख दरवाजों पर रोशनी की जाएगी। मुख्य सडक़ों पर चित्रकारी होगी।

कच्ची बस्तियों में जाकर मिठाई बांटी जाएगी। ट्रिपल आर सेंटर पर आए सामान का भी वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

E-Mandi Platform: क्रांतिकारी कदम, कृषकों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेत से सीधे बिक्री की सुविधा जल्द होगी शुरू

Hindi News / Jaipur / जानकर बड़ा आश्चर्य होगा…अब रद्दी से बनाए जा रहे निमंत्रण कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो