कॉलोनी के यतेन्द्र शर्मा ने बताया कि सोसायटी के अलावा आस पास की गरीब कन्याओं को भी घर घर जाकर सप्तमी के अवसर खाना खिलाया गया। उनको तिलक लगाकर कर पढ़ने के लिए पैंसिल, कलर व कॉपियां वितरित की गई। उन्होने बताया कि, इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। देर रात तक भजन संध्या चलती रही, लोगों ने भक्ति के साथ भजनों का आनंद लिया तथा सभी ने माता के सामने नृत्य प्रस्तुत किया।