scriptWorld Physiotherapy Day : एडवांस रोबोटिक फिजियोथेरेपी से जागी नई उम्मीद, दर्द से शीघ्र राहत, रिकवरी होती है तेज | World Physiotherapy Day Today Advanced Robotic Physiotherapy Brings New Hope Relief from Pain Faster Recovery | Patrika News
जयपुर

World Physiotherapy Day : एडवांस रोबोटिक फिजियोथेरेपी से जागी नई उम्मीद, दर्द से शीघ्र राहत, रिकवरी होती है तेज

World Physiotherapy Day : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस आज है। फिजियोथेरेपी की नई तकनीक मरीजों को तेजी से रिकवरी देने में सहायक हो रही हैं। एडवांस रोबोटिक फिजियोथेरेपी से नई उम्मीद जगी है। इससे जहां दर्द में राहत है वहीं रिकवरी में तेजी गति से होती है।

जयपुरSep 08, 2024 / 11:27 am

Sanjay Kumar Srivastava

World Physiotherapy Day Today Advanced Robotic Physiotherapy Brings New Hope Relief from Pain Faster Recovery

फाइल फोटो

World Physiotherapy Day : भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हमारे शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द आम बात हो गई है। कोरोना महामारी के बाद लोगों की जीवन शैली और दिनचर्या सही नहीं रहने के कारण फिटनेस स्तर भी बिगड़ रहा है। लेकिन अब इस तरह की समस्याओं से निजात के लिए फिजियोथेरेपी की नई तकनीक मरीजों को तेजी से रिकवरी देने में सहायक हो रही हैं। बेंगलूरु, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली के साथ अब जयपुर में भी लकवा और रीढ़ की हड्डी की चोट से संबंधित एडवांस रोबोटिक कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से फिजियोथेरेपी करवाई जा रही है। रोबोटिक गेट ट्रेनर को मरीज के अनुसार तैयार कर रहे हैं।

फिजियोथेरेपी से शरीर का दर्द होता है दूर

कोरोना महामारी के बाद चेस्ट फिजियोथेरेपी का योगदान भी तेजी से बढ़ा है। यह थैरेपी मरीजों के स्वास्थ्य में जल्दी रिकवरी लाने में सफल रही है। फिजियोथेरेपी के माध्यम से शरीर के दर्द और समस्याओं को दूर करने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : आसपुर को नगरपालिका बनाने का आदेश निरस्त, अधिसूचना जारी, जनता मायूस

World Physiotherapy Day
World Physiotherapy Day

बन रही कारगर

1- ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी (लकवा), पीडियाट्रिक (बच्चों से संबंधित मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, सेरेब्रल पाल्सी), स्पोर्ट्स इंजरी (खेलकूद से संबंधित), कार्डियो पल्मोनरी, जिरियाट्रिक (बुढ़ापे से संबंधित) सर्जरी के बाद कारगर।
2- जोड़ या हड्डियों की सर्जरी व न्यूरो उपचार के दौरान व बाद में कारगर।
3- दर्द में मरीज मानसिक तनाव और चिंता का सामना करते हैं। फिजियोथैरेपिस्ट उन्हें इलाज के दौरान मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। जिससे वह आत्मविश्वास के साथ अपनी गतिविधियों में पुन: लौट सके।
4- खेल प्रदर्शन में फिजियोथैरेपी का योगदान बढ़ रहा है। फिजियोथैरेपी केवल चोटों को ठीक करने का ही काम नहीं करती बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण बन रही है।

Hindi News / Jaipur / World Physiotherapy Day : एडवांस रोबोटिक फिजियोथेरेपी से जागी नई उम्मीद, दर्द से शीघ्र राहत, रिकवरी होती है तेज

ट्रेंडिंग वीडियो