scriptRam Jal Setu Link Project: नहरों से जोड़ेंगे बांध, कृत्रिम बांध भी बनेंगे; 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम | Work on the ground will start soon under the Ram Jal Setu Link Project in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Ram Jal Setu Link Project: नहरों से जोड़ेंगे बांध, कृत्रिम बांध भी बनेंगे; 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम

Ram Jal Setu Link Project: म जल सेतु लिंक परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत जल्द धरातल पर काम शुरू होगा। भजनलाल सरकार 12064 करोड़ की लागत से पांच बड़े काम करेगी।

जयपुरJan 26, 2025 / 09:09 am

Anil Prajapat

dam
जयपुर। राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत जल्द धरातल पर काम शुरू होगा। अभी तक केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट लागत की 90 प्रतिशत राशि वहन करने की अधिकारिक स्वीकृति नहीं दी है, लेकिन राज्य सरकार 12064 करोड़ की लागत से पांच बड़े काम करेगी। इसमें एक बैराज और कृत्रिम जलाशय बना रहे हैं।
वहीं चार क्षेत्रों को नहर, टनल से जोड़ा जाएगा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) हुआ था।

इसके बाद जलशक्ति मंत्रालय ने जल्द से जल्द काम शुरू करने लिए कहा। राजस्थान को इस प्रोजेक्ट से 4103 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मिलेगा
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, अब राम के नाम से जाना जाएगा राजस्थान का ये अहम प्रोजेक्ट

ये बनेंगे जलाशय

बैराज: कुल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्बती नदी पर महलपुर बैराज, कालीसिंध पर नवनेरा बैराज, मेज पर मेज बैराज, बनास पर नीमोद राठौड़ बैराज

कृत्रिम जलाशय: अजमेर में मोर सागर और अलवर में कृत्रिम जलाशय बनाएंगे।
बांध निर्माण: ईसरदा, डूंगरी

ये 18 जिले शामिल

झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटपूतली-बहरोड, टोंक, अजमेर, ब्यावर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, डीग और खैरथल-तिजारा है।

यह भी पढ़ें

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

Hindi News / Jaipur / Ram Jal Setu Link Project: नहरों से जोड़ेंगे बांध, कृत्रिम बांध भी बनेंगे; 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम

ट्रेंडिंग वीडियो