मौसम का मिजाज बदलने से आमजन की दिनचर्या और खानपान में बदलाव
मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन की दिनचर्या के साथ ही खानपान व पहनावे में भी बदलाव नजर आ रहा है। बाजारों में मूंगफली, गुड़, तिल और काजू आदि से बनी रेवड़ी और गजक की महक लोगों की सांसों में भरने लगी है। ऐेसे में लोग अपनी पसंद के अनुसार गजक व तिल से बनी चीजें खरीद रहे हैं। घरों से लेकर बाजारों और शादियों के खानों तक में गर्म तासीर की चीजों को प्राथामिकता दी जा रही है। घरों में जहां मक्के की रोटी, हल्दी की सब्जी, दाल-ढोकले, बाजरे का खिचड़ा, मक्का का दलिया, गोंद-दाल के लडडू आदि खानपान में शामिल किया है। शादियों में मेन्यू में भी बादाम, दाल का हलवा, मक्के, बाजरे की रोटी, सरसों की सब्जी, बाजरे का खीचड़ा, राब को तवज्जो दी जा रही है।