scriptकांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेंगे, अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे- मोदी | will carry forward good schemes - Modi | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेंगे, अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे- मोदी

भीम विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ में प्रधानमंत्री ने की राजस्थान चुनाव प्रचार की आखिरी सभा

जयपुरNov 23, 2023 / 07:32 pm

Arvind Singh Shaktawat

कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेंगे, अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे- मोदी

कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेंगे, अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को भीम विधानसभा क्षेत्र देवगढ़ स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुई जनसभा में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा, पांच साल पहले यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी, तो उसने भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया। भाजपा सरकार बनेगी, वह कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेगी। हमारे लिए तो जनता-जनार्दन, सर्वोपरि है। कोई भी सरकार रही हो, अगर उसने सच्चे अर्थ में जन कल्याण का काम किया है और उसमें कोई अच्छी बात है। देश के काम की बात है तो मोदी उसे आगे बढ़ाने का पक्षधर है। मोदी वैरवृत्ति से काम नहीं करता है। इसलिए राजस्थान में भी जो भी अच्छा होगा, उसे आगे बढ़ाया जाएगा, मेरा आपको भरोसा है। योजनाओं में से भ्रष्टाचार को खत्म जरूर किया जाएगा।
मोदी ने राजस्थान में अपराध और महिला अत्याचारों का जिक्र कर गहलोत सरकार के राज में यहां की बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल उठाए। पीएम ने कहा कि गुर्जरों का जो अपमान कांग्रेस ने किया, राजस्थान की पहली पीढ़ी ने देखा और वर्तमान पीढ़ी भी देख रही है। सचिन पायलट का नाम लिए बिना मोदी बोले, गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है, सत्ता मिलने के बाद शाही परिवार की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंकता है। राजेश पायलट के साथ जो किया, बेटे के साथ भी ही यही कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दलित का बेटा कांग्रेस का अध्यक्ष है। लम्बे समय तक चुनाव जीतकर सेवा की। जयपुर में कल रोड शो के दौरान मैंने देखा जयपुर में कहीं भी उनकी फोटो नहीं थी। गहलोत और शाही परिवार के लोग दिखे, लगा खडग़ेजी नहीं दिख रहे। दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस का यह बर्ताव है। दलित की परवाह नहीं है।
महिला अत्याचार : कांग्रेस के बयानों पर पलटवार
– मोदी बोले, किसी बलात्कारी को उसकी सगी मां भी मर्द नहीं कह सकती, लेकिन गहलोत के सबसे करीबी मंत्री बलात्कारियों के बारे में कहती है- यह मर्दों का प्रदेश है। ऐसा कहना, केवल महिला ही नहीं, मर्दों और देश की मर्दानगी का भी अपमान है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां बहन-बेटियां बलात्कार के झूठे मामले दर्ज कराती हैं। राजस्थान तो छोडि़ए, भारत की भी कोई बेटी थाने में जाकर अपने ही चरित्र पर झूठे आरोप लगा नहीं सकती। मेरे देश की माताएं-बहनें चरित्र के लिए जौहर करने निकल पड़ती हैं। इससे ज्यादा गम्भीर आरोप हमारे संस्कार, संस्कृति और परम्परा पर नहीं हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेंगे, अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे- मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो