जयपुर

भारत में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर WHO ने दी चेतावनी

covid19 : कोरोना वायरस ( corona virus ) चीन के साथ अब विश्व के कई देश में कबर बरपा रहा है। इटली ,अमरिका सहित कई देशों में अब वायरस से होने वाली मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। इधर भारत में भी लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है । देश में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई है ।

जयपुरMar 10, 2020 / 07:07 am

Kartik Sharma

covid19 : कोरोना वायरस ( Corona virus ) चीन के साथ अब विश्व के कई देश में कबर बरपा रहा है। इटली ,अमरिका सहित कई देशों में अब वायरस से होने वाली मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। इधर भारत में भी लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है । देश में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू, केरल से एक-एक और पुणे से दो नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। महाराष्ट्र के पुणे में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं वो उनके दुबई की यात्रा करने की जानकारी मिली है। उन्हें पुणे के नायडु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्व भर के नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से अब -तक 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 3,825 लोगों की मौत हुई है। बता दे ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस वास्तव में विश्वव्यापी खतरा बन गया है। WHO ने बढ़ती इस महामारी को देखते हुए चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का वैश्विक प्रसार ‘वास्तविक’ खतरा है। हालांकि, संगठन यह भी कहा कि अब भी वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इधर चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3119 हो गई है जबकि पुष्ट मामलों की संख्या 80,735 है।
राजधानी जयपुर में भर्ती इटली दंपत्ति की तबीयत अब पहले से काफी ठीक है। डॉक्टरों का कहना है अग इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तबीयत ठीक रही तो आने वाले ती-चार दिन में इनकों अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी ।

Hindi News / Jaipur / भारत में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर WHO ने दी चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.