scriptराजस्थान की गर्मी ने कहां कितने साल का रेकाॅर्ड तोड़ा, पढ़ें पूरी खबर | Where did the heat of Rajasthan break the record of how many years | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की गर्मी ने कहां कितने साल का रेकाॅर्ड तोड़ा, पढ़ें पूरी खबर

Weather Update : राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अप्रेल में पिछले कई साल का रेकाॅर्ड टूटा है। बड़ी बात तो यह है कि बीते बरसों में अप्रेल के अंत में ही सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही गर्मी रेकाॅर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अप्रेल खत्म होते-होते राजस्थान में गर्मी का आलम क्या होगा।

जयपुरApr 09, 2022 / 04:27 pm

Vinod Chauhan

heat-1432878249_835x547_1.jpg

weather update : राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अप्रेल में पिछले कई साल का रेकाॅर्ड टूटा है। बड़ी बात तो यह है कि बीते बरसों में अप्रेल के अंत में ही सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही गर्मी रेकाॅर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अप्रेल खत्म होते-होते राजस्थान में गर्मी का आलम क्या होगा। बतादें कि बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर में गर्मी का रेकाॅर्ड टूटा है। जोधपुर में भी तो पिछले 15 साल के दौरान सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

क्या कहता है मौसम विभाग
प्रदेश में गर्मी की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन तक कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो 48 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। 11 अप्रेल से पश्चिमी हवाओं का असर कम हो जाएगा और राज्य के अधिकतर स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। उधर, 9 व 10 अप्रेल को अलवर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिले में गर्मी का रेड अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 11 अप्रेल से रेड अलर्ट नहीं रहेगा और 12 अप्रेल से गर्मी का यलो अलर्ट की स्थिति रह सकेगी। ऐसे में तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः राजस्थान को मिलेगी गर्मी से राहत, तीन से चार डिग्री तक गिरेगा तापमान

कहां कितने साल का रेकाॅर्ड टूटा
बाड़मेर 44.6 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
बीकानेर 44.7 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
चूरू 45.0 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
जैसलमेर 43.9 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)
जोधपुर 43.1 9 (पिछले 15 साल का रेकाॅर्ड टूटा)
कोटा 43.6 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)
श्रीगंगानगर 45.3 ( पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
उदयपुर 41.0 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)

राजस्थान में 9 अप्रेल को अधिकतम तापमान
अजमेर- 42.0
भीलवाड़ा 42.0
जयपुर 42.5
पिलानी 46.6
सीकर 42.0
कोटा 43.6
चित्तौडगढ़ 41.1
डबोक 41.0
बाड़मेर 44.6
जैसलमेर 43.9
जोधपुर 43.1
फलौदी 45.2
बीकानेर 44.7
चूरू 45.0
श्रीगंगानगर 45.3
धौलपुर 44.0
नागौर 44.3
टोंक 44.7
अंता 44.1
डूंगरपुर 44.4
संगरिया 43.8
जालौर 44.4
सिरोही 43.5
सवाई माधोपुर 44.2
करौली 44.0
बांसवाड़ा 45.2

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की गर्मी ने कहां कितने साल का रेकाॅर्ड तोड़ा, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो