क्या कहता है मौसम विभाग
प्रदेश में गर्मी की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन तक कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो 48 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। 11 अप्रेल से पश्चिमी हवाओं का असर कम हो जाएगा और राज्य के अधिकतर स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। उधर, 9 व 10 अप्रेल को अलवर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिले में गर्मी का रेड अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 11 अप्रेल से रेड अलर्ट नहीं रहेगा और 12 अप्रेल से गर्मी का यलो अलर्ट की स्थिति रह सकेगी। ऐसे में तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
बड़ी खबरः राजस्थान को मिलेगी गर्मी से राहत, तीन से चार डिग्री तक गिरेगा तापमान
कहां कितने साल का रेकाॅर्ड टूटा
बाड़मेर 44.6 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
बीकानेर 44.7 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
चूरू 45.0 डिग्री (पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
जैसलमेर 43.9 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)
जोधपुर 43.1 9 (पिछले 15 साल का रेकाॅर्ड टूटा)
कोटा 43.6 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)
श्रीगंगानगर 45.3 ( पिछले तीन साल का रेकाॅर्ड टूटा)
उदयपुर 41.0 (पिछले दो साल का रेकाॅर्ड टूटा)
राजस्थान में 9 अप्रेल को अधिकतम तापमान
अजमेर- 42.0
भीलवाड़ा 42.0
जयपुर 42.5
पिलानी 46.6
सीकर 42.0
कोटा 43.6
चित्तौडगढ़ 41.1
डबोक 41.0
बाड़मेर 44.6
जैसलमेर 43.9
जोधपुर 43.1
फलौदी 45.2
बीकानेर 44.7
चूरू 45.0
श्रीगंगानगर 45.3
धौलपुर 44.0
नागौर 44.3
टोंक 44.7
अंता 44.1
डूंगरपुर 44.4
संगरिया 43.8
जालौर 44.4
सिरोही 43.5
सवाई माधोपुर 44.2
करौली 44.0
बांसवाड़ा 45.2